आर. एन. फीडसः- लखनऊ मे स्थापित बहुविविध व्यावसाइक गु्रप है जो पाल्ेटीª आहार पशु आहार, दवा , साल्वेंट एक्सटैªक्शन, शिक्षा एवं कृषि उत्पादांे के व्यापार एवं अनेक सामाजिक गतिविधियांे से सम्बन्ध रखता है । आर. एन. फीडस के पास उत्तर प्रदेश का सबसे बडा़ अत्याधुिनक एवं कप्ंयटूराइज्ड पोल्टीª फीड प्लांट है जिसमंे विदेशी तकनीकी द्वारा प्रतिदिन लगभग 600 मीट्रिक टन पोल्टीª फीड हायजिनिक वातावरण में बनाया जा सकता है ।
आर. एन. फीडस को देश मे भारतीय परिस्थितियांे एवं पोल्टीª ब्रीड के मानकांे के अनसुार गुणवत्ता परक पोल्टीª फीड निर्माता के रूप मे पिछले 10 वर्षांे से पहचाना जाता है, हम सभी तरह की पोल्टीª जैसे अंडे देने वाली मुर्गी , मांस वाली मुर्गी, रंगीन एवं देशी मुर्गी के अतिरिक्त पैरेंट का आहार भी बनाते हैं ।
आर. एन. फीडस मुर्गी पालकांे को मुर्गी पालन की अत्याधुनिक तकनीक से परिचय कराने हेतु विभिन्न किसान गोष्ठियांे का भी आयोजन करवाता है । आर. एन. फीडस द्वारा पोल्टीª किसान को सफल एवं लाभकारी मुर्गी पालक बनाने हेतु पोल्टीª विशेषज्ञ टीम की स्थापना की है जो मुर्गी पालन से सम्बंधित विभिन्न समस्याआंे के निदान हेतु सदैव तत्पर रहती है ।
आर. एन. फीडस की प्रतिबद्धता
हम अपने अनुभवी विशेषज्ञांे की मदद से पूरे वर्ष भर एक समान एवं सर्वोत्तम गुणवत्ता का आहार देने के लिए प्रतिबद्ध है ।
आर. एन. फीडस द्वारा अपने प्लांट परिसर मे अत्याधुनिक प्रयोगशाला की स्थापना की गयी है। जिससे कच्चे माल एवं फीड के पोषक तत्वांे एवं मायकोटाक्सिन की संपूर्ण जाँच हो सके और आप तक सही उत्पाद पहँुच सके। हमारा विश्वास है कि लगातार नये प्रयोग एवं तकनीक के विकास द्वारा हम फीड प्रोद्योगिकी के शिखर पर स्थापित रहंेगे और पोल्टीª किसानांे को सस्ता एवं बेहतर फीड दे पाने मे कामयाब होंगे।
पिछले दिनों आर एन फीड्स द्वारा पोल्ट्री एक्सपो इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित एक्सहिबिशन में स्टाल लगाया गया। तीन दिवसीय इस एक्सपो में आये हुए सभी पोल्ट्री फार्मर एवं फीड डीलर आर एन फीड्स के स्टाल पर आये और स्टाल पर प्रदर्शित आर एन फीड्स के विभिन्न फीड्स के बारे में जानकारी ली। स्टाल पर आये सभी लोगों का आर एन फीड्स की टीम द्वारा स्वागत किया गया और जलपान की व्यवस्था की गयी।
तत्पश्चात प्रत्येक विजिटर को उनकी जरुरत के अनुसार विभिन्न फीड प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ताकि अपने पोल्ट्री से सम्बंधित कार्यों में वो लोग इस जानकारी का भरपूर लाभ उठा सकें। तीन दिवसीय इस एक्सपो में लगभग 2,000 लोगों ने विजिट किया और अपना ज्ञानवर्धन किया।