तीन दिन चलने वाले इस मेले में असीस फीड ने स्टाल लगाया गया जहाँ असीस टीम के द्वारा किसानो को फीड और पशुओं की सेहत के बारे में जागरूक किया गया। मुकाबले में असीस फीड किसानो ने भाग लिया, जिसमे टू टीथ मुकाबले में किसान डाक्टर अरविंदर सिंह की गाय ने 54.780 kg दूध दे के पहला स्थान प्राप्त किया। अडल्ट गाय कम्पीटिशन में शैंकी डेयरी फार्म की गाय ने 68.190 kg दूध दे के पहले स्थान पर रहे और किसान गरेवाल की गाय ने 66.285kg दूध दे के दूसरे स्थान हासिल किया
asees feed: paras nutrition private limited