Asees Champions की गायों ने सबसे ज़्यादा मिल्किंग का खिताब अपने नाम किया,
इस अवसर पर श्री प्रीतपाल सिंह की HF गाय ने 78.62 किलोग्राम दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया।



इस आयोजन के दौरान हज़ारों डेयरी किसान Asees स्टॉल पर पहुँचे,
जहाँ डेयरी एग्रीकल्चर में आने वाली चुनौतियों और
उन्हें बेहतर तरीके से कैसे संभाला जाए — इस पर सार्थक चर्चा हुई।

Asees के लिए यह गर्व का पल रहा,
जब उनके डेयरी किसान प्रवीण सिंह की जर्सी गाय ने नेशनल ब्यूटी कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान हासिल किया।
राज्य स्तरीय दुग्ध में पिलानिया डेयरी फार्म (श्री स्वरूप पिलानिया) की HF गाय ने 44.8 किलोग्राम दूध देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।