Bihar Poultry and Aqua Expo 2024

बिहार पोल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो का शनिवार को समापन हुआ। इस एक्सपो का आयोजन 12-14 सितम्बर 2024 को ज्ञान भवन पटना में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री रेणु देवी ने शिरकत की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुर्गीपालन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल से तरक्की होगी। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री ने कहा कि मत्स्य उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर के साथ-साथ निर्यातक हो गया है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डा. एन. विजयलक्ष्मी ने पोल्ट्री एवं मछली पालन को सनराइज सेक्टर बताया। मौके पर मत्स्य निदेशक अभिषेक कुमार, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. डी.आर. सिंह एवं आयोजन संस्था कृषिका एवं राइटर्स एंड क्रिएटर्स के प्रमुख राकेश कश्यप उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *